Advertisement

ads header

मौसम जानकारी

जून में औसत से काफ़ी कम बारिश के बाद मानसून का भारत के अंदरूनी हिस्सों ज़ोरदार प्रवेश, लगातार 3 दिनों से मध्यप्रदेश,पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान व गुजरात में तेज बारिश।

जुलाई के शुरुआत से धमाकेदार प्रदर्शन करेगा मानसून, उत्तर भारत समेत सम्पूर्ण देश में जुलाई के पहले पखवाड़े में भारी बारिश की संभावना ।

26 जून की प्रमुख गतिविधियाँ :

- आज पूरे दिन राजस्थान में छाए ज़ोरदार बादल, कई जगहों हुई भारी बारिश।

- अलसुबह हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी भागों में मध्यम से भारी बारिश हुई है।

- इसके अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है।

देशभर में मौजूद मौसमी प्रणालियाँ ~

मानसून उत्तरी सीमा 23°N/60°E, 23°N/65°E, मुंद्रा, मेहसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, ललितपुर, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है।

• दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही है:- 

•उत्तरी अरब सागर, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में,

• राजस्थान के कुछ और हिस्से, छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष भाग, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग ।

• पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और उत्तराखंड के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब के उत्तरी हिस्से और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में अगले 3 दिनों में मानसून की दस्तक हो जाएगी ।

• मध्य गुजरात और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है ।

• एक ट्रफ रेखा मध्य गुजरात के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर महाराष्ट्र-मराठवाड़ा से होते हुए पूर्वी विदर्भ तक बनी हुई है ।

* उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण मौजूद हैं ।

• चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से लेकर एक पूर्व पश्चिम ट्रफ उत्तर प्रदेश और झारखंड व मणिपुर तक बनी हुई है।

• महाराष्ट्र व केरल के मध्य मौजूद तटों पर ट्रफ़ बनी हुई है।

• समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किमी ऊपर पश्चिम मध्य से सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है ।

Weather forecast 

अगले चार दिन कुछ यूँ रहेगी बारिश ~

~ पंजाब व हरियाणा 

अगले 48 घंटो में कोई ख़ास बारिश की संभावना नहीं है हालाँकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती हैं जैसे पंजाब के पूर्वी हिस्सों में हरियाणा से लगते हैं।वहीं, हरियाणा के सभी ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल उम्मीद है जबकि राजस्थान से लगते व दिल्ली NCR के हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी संभव है ।

29 व 30 जून को दोनों ही राज्यों में बड़े पैमाने पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है ।

~ उत्तर प्रदेश व बिहार 

उत्तर प्रदेश में 27-28 जून को कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियाँ होगी, पूरे राज्य में संभावना है जबकि बिहार में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी ।

29-30 जून से उत्तर प्रदेश व बिहार में ज़ोरदार बारिश की एंट्री होगी।कई जगहों पर मूसलाधार वर्षा होगी ख़ासतौर पर उत्तर प्रदेश व हिमालय के तराई क्षेत्रों में ।

~ मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम से सभी हिस्सों में मानसून अगले चार दिन सक्रिय रहेगा ।

~ राजस्थान व गुजरात 

बीते 48 घंटो में मानसून ने इन दोनों प्रदेशों में ज़बरदस्त मानसून की बढ़ोतरी हुई है, गुजरात व पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश हुई है ।

पश्चिमी राजस्थान के भी कई जगहों पर मध्यम बारिश हुई है ।

आज पूरे दिन राजस्थान बादलों की गोद में रहाँ, चुरू से लेकर बाड़मेर तक बारिश हुई है ।

दक्षिण राजस्थान व गुजरात में अगले 24 घंटो में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है जैसे बाड़मेर, जालोर, सिरोही, डूंगरपुर आदि ।

28 जून की अल सुबह से राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, जयपुर, सीकर, बीकानेर आदि ज़िलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है ।

जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून उग्र हो सकता है, जानकारी जल्द !
                                           •••

खबर दिनभर सबसे तेज…

Post a Comment

0 Comments