Advertisement

ads header

बिस्टान पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही


रिपोर्टर रईस शेख 


 



पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीरसिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी चुनाव को निश्पक्ष , शांतिपुर्ण सम्पन्न कराने हेतु अवैध शराब निर्माण एवं तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगांव श्री संजु चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिस्टान अनिल बामनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही की गई । दिनांक 25.08.23 को थाना बिस्टान पर मुखबिर द्वारा अवैध शराब की तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर
 थाना प्रभारी द्वारा तत्परता से टीम का गठन कर कार्यवाही की ग्राम ढाबला में पीर बाबा की दरगाह के पास, ग्राम बागदरा की तरफ से दो व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार एक मोटरसायकल पर बीच में एक पीले रंग का बड़ा झोला रख कर आते दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने पर मोटरसायकल लेकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । 
मोटरसायकल के पीछे बैठा व्यक्ति फरार हो गया मोटरसायकल चला रहे व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम संजय पिता जायमल कन्नौजे जाति भीलाला उम्र 21 साल निवासी बागदरा बताया उसके द्वारा उस मोटरसायकल पर ले जा रहे झोले को चेक करते झोले के अंदर 06 पेटी अवैध शराब मिली,उक्त व्यक्ति से शराब ले जाने रखने के बारे में पुछने पर कोई लायसेंस नही होना बताया । आरोपी का जुर्म धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपि को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक मोटरसायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक MP10ND6059 किमत 30000 रुपये एवं 06 पेटी अवैध शराब किमती 19500 रुपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । फरार व्यक्ति एवं शराब के संबंध में पूछताछ जारी है । उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम के निम्न अधि / कर्म . उनि सुदामा मोरे , सउनि प्रतापसिंह सोलंकी , सउनि राजेश दिनकर , प्र . आर . मुकेश पटेल , प्र.आर. सतीश कुशवाह , प्र . आर . मुकेश यादव , आरक्षक राहुल , आरक्षक दीपक , आरक्षक अमित , आरक्षक भारत , आरक्षक सुमित , आरक्षक जयपाल , सैनिक डोंगरसिंह का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments