Advertisement

ads header

मौसम अपडेट**पुनः सक्रिय हो रहा मॉनसून: बुंदेलखंड व मप्र में जमकर होगी बारिश, वही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, पूर्वी राजस्थान में दोबारा लौटेंगी बारिशों की रौनक*

रिपोर्ट : मोहित राय जसवाल 

*मौसम अपडेट*
*पुनः सक्रिय हो रहा मॉनसून: बुंदेलखंड व मप्र में जमकर होगी बारिश, वही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, पूर्वी राजस्थान में दोबारा लौटेंगी बारिशों की रौनक*

*पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं देखने को फिर मिल सकती हैं* 

बेहद लंबे समय के बाद मॉनसून एक बार फिर से कई इलाकों में सक्रिय होने जा रहा है। जिसके कारण मध्य भारत सहित उत्तर भारत के कई भागों में अगस्त महीने की पहली बारिश देखी जाने वाली है। 

मौसमी तंत्र:
● बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कई दिनों के बाद बना है। जो अब LPA के रूप में ओडिशा पर आ चुका है। कल यह छत्तीसगढ़ व आसपास के इलाको पर पहुँच जाएगा।

● इस सिस्टम के बनने से मॉनसून axis जो हिमालय की तलहटी भागो में बैठी हुई थी। इसका पूर्वी सिरा नीचे उतर आया है। Axis का मध्यि हिस्सा भी (यूपी-हरियाणा की तरफ) कल से पहाड़ों से नीचे आना शुरू होगा। 

● एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी यूपी पर बना हुआ है। जो बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाओँ को उत्तर के मैदानी इलाकों की तरफ धकेल रहा है।

● एक कमजोर WD अफगानिस्तान व साथ लगते उ०प० पाकिस्तान पर बना हुआ है। मगर उसका असर सिर्फ पहाड़ी इलाकों तक ही सीमित रहेगा।
_____________________________________

कल का मॉसम पूर्वानुमान:

मध्यप्रदेश:
कल मप्र के खण्डवा, खरगोन, बुराहनपुर, हरदा, इंदौर, देवास, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगरमालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, सागर, छतरपुर, पन्ना, सतना, दमोह, सीहोर, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सीवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया व कटनी जिले में अधिकतर जगहो पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी। 

कुछ जगह भारी बारिश होगी। साथ मे कही-2 अति भारी बारिश भी सम्भव है।

अलीराजपुर, धार, झाबुआ, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवारी, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल व अनूपपुर जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश संभव है। कुछ जगह भारी बारिश भी होने की उम्मीद है।
_____________________________________

उत्तरप्रदेश:
ललितपुर, झाँसी, हमीरपुर, महोबा, जालोंन, बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, कानपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी जिले में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी सम्भव है।

सोनभद्र, मिर्जापुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, संभल, बंदायू, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, मैनिपुरी, एटा, कासगंज, इटावा, फिरोजाबाद, ओरैयाव फरुखाबाद जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ एक जगह तेज़ बारीश भी हो सकती है।

पूर्वी यूपी में मॉसम मुख्यतः साफ व आंषिक बादलवाही वाला बना रहेगा। दोपहर से कुछ एक जगह हल्की बारिश हो सकती है।
_____________________________________

राजस्थान: 
कल राजस्थान के झालावाड़, बारां, कोटा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा जिले में कई जगहो पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

डीग, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, शाहपुरा, बून्दी, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सलुम्बर, डूंगरपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ एक जगह तेज़ बारीश भी हो सकती है।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, कुचामन, झुंझुनूं, सीकर, नीमकाथाना, अलवर, खैरथल, कोटपूतली, जयपुर, टोंक, केकड़ी, अजमेर, ब्यावर, पाली व सिरोही जिले में कल दोपहर बाद से कुछ जगह हल्के सक्रिय बादल बनने की उम्मीद है। जिससे बिखरे तौर पर हल्की बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है। कही-2 तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

अनूपगढ़, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, साँचोर व जालोर जिले में मॉसम मुख्यतः साफ व गर्म रहेगा। दोपहर बाद आंषिक बादलवाही भी होगी, जिससे छिटपुट जगह बूंदाबांदी की गुंजाइश है।
_____________________________________

हरियाणा: 
कल राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, रोहतक़, झज्जर, सोनीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, रेवाड़ी व गुड़गांव में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ एक जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ जिले में मौसम लगभग साफ व आंशिक बादलो वाला रहेगा। दोपहर बाद से हल्के सक्रिय बादल बनने से बिखरे तौर पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की उम्मीद है। कही-2 तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
_____________________________________

पंजाब & चंडीगढ़:
पंजाब के होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, मलेरकोटला, संगरुर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, रूपनगर, मोहाली व चंडीगढ़ में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ एक जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।

पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, फरीदकोट, भटिंडा, मानसा, मुक्तसर, फाजिल्का जिले में मौसम लगभग साफ व आंशिक बादलो वाला रहेगा। दोपहर बाद से कुछ एक जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की उम्मीद है। 
_____________________________________

आगे क्या:

20 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश फिर से कम हो जाएगी।
वही दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बढ़ोतरी होगी। साथ मे मध्य व पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ जगह बारिश होने की उम्मीद है।

21 अगस्त तक मालवा व गुजरात मे बारिश में सक्रियता रहेगी। साथ मे तराई बेल्ट वाले उत्तरप्रदेश में बारिश फिर से बढ़नी शुरू हो जाएगी।

22 अगस्त से मॉनसून axis अपने पुराने ठिकाने पहुँच जाएगी। जिससे पहाड़ी इलाकों व तराई क्षेत्र में भारी बारिश का सिलसिला दोबारा से शुरू होगा। 22 से 24 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी की तराई बेल्ट में भारी बारिश होगी। कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश भी होगी। 
भारी बारिश व बादल फटने की गतिविधियों से सतलुज, घग्गर, यमुना, गंगा, रामगंगा, शारदा आदि नदियां फिर से उफान पर आएगी।

22 अगस्त से पंजाब, शेष हरियाणा, शेष यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश में दोबारा से वही सूखे औऱ गर्म दिनों की शुरुआत फिर से हो जाएगी।

उत्तर व मध्य भारत में अगला बारिश का दौर सितंबर के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है। उससे पहले बारिश की कोई ज्यादा संभावना नहीं है।

उत्तर भारत मे एक WD 26 अगस्त के आसपास आ सकता है। जिससे पंजाब, हरियाणा के सीमित इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments