Advertisement

ads header

शाकंभरी सिद्धपीठ तक रेलवे लाइन योजना को हरी झंडी डीपीआर के लिए दो करोड रुपए किए गए मंजूर

सहारनपुर(मोहित राय जसवाल):। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी मंदिर तक जल्द ही लोग रेल का आनंद उठा सकेंगे.... रेल मंत्री की इस घोषणा से सहारनपुर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.... आपको बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज सहारनपुर के दौरे पर हैं ...सहारनपुर में रेल मंत्रालय द्वारा दी गई सौगातो का आज विधिवत रूप से शिलान्यास और उद्घाटन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के माध्यम से किया जा रहा है ....सहारनपुर पहुंचे रेल मंत्री ने कहा कि सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी के दर्शन करने के लिए रेल लाइन बिछाने का सर्वे जारी हो चुका है और अगले कुछ महीनों में डीपीआर तैयार होकर रेल बिछाने का कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू कर दिया जाएगा ....
जनपद सहारनपुर वासियों के लिए माता शाकंभरी देवी तक की रेलवे लाइन की घोषणा होना एक सौभाग्य की बात है ..रेल मंत्रालय ने सहारनपुर को सीधे माता शाकंभरी देवी दरबार तक जोड़ने की योजना को हरी झंडी दे दी है और 2 करोड रुपए डीपीआर के लिए जारी कर दिए हैं ...रेल मंत्रालय के सर्वे में सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी तक के लगभग 81 किलोमीटर तक के ट्रक को बिछाने का मैप तैयार किया जाएगा --रेल मंत्री ने इसके अलावा सहारनपुर में खलासी लाइन की ओर होने वाले निर्माण कार्यों निरीक्षण कर कार्यों को समय अवधि के अंदर पूरा करने के निर्देश जारी किया है और साथ ही साथ पेपर मिल रोड पर बने रेलवे लाइन के पुल को जनता के लिए समर्पित किया है।

Post a Comment

0 Comments