Advertisement

ads header

चिंतपूर्णी: सिफारिश वाले चोर दरवाजे वाली व्यवस्था बंद, जो सुगम दर्शन करना चाहे बोह सब कर सकते...

#माता_श्री_चिंतपूर्णी जी मंदिर द्वारा #लिफ़्ट गेट से दर्शन के लिए लागू “सुगम दर्शन प्रणाली”वरिष्ठ नागरिक/दिव्यांग - रु 50 प्रति पास अन्य श्रद्धालु - रु 220 प्रति व्यक्ति (5 लोगों के लिए ज़ारी पास पर कुल रु 1100)
जो भी श्रद्धालु पास लेगा उसको इंतज़ार के लिए प्रतिक्षा हाल बनाया गया ,बेहतरीन । इस पास में आने जाने का प्रबंध ट्रस्ट करेगा, प्रसाद,चुनरी, चाय,लंगर भी रहेगा।
जो जल्दी दर्शन करना चाहे, बोह पास ले , नही तो रूटीन में कर ही सकते है। पास से अन्य किसी भी श्रद्धालु को दर्शन में दिक्कत नही होगी।
अब #सिफारिश ओर #चोर #दरवाजे वाला काम #बंद हो जाएगा। इतनी सुविधा के साथ माँ के दरबार मे सुगम दर्शन किये ही जा सकते है। 
(भारत के अनेक मंदिरों में भारी भरकम पर्ची कटती है, पक्ष व विरोध चलेगा ही यही लोकतंत्र है, यहां सुधार की गुंजाइश हो करना चाहिये)

Post a Comment

0 Comments