Advertisement

ads header

स्वामी विवेकानंद सेवा समिति सुजानपुर ने कपिला गौशाला सुजानपुर में समिति के चेयरमैन राजकुमार गुप्ता जी की अध्यक्षता में गऊ माता की सेवा हेतू प्रोजैक्ट का आयोजन किया


17जुलाई , सुजानपुर ;- सावन मास की सक्रान्ति के  उपलक्ष में स्वामी विवेकानंद सेवा समिति सुजानपुर ने कपिला गौशाला सुजानपुर में समिति के चेयरमैन राजकुमार गुप्ता जी  की अध्यक्षता में गऊ माता की सेवा हेतू  प्रोजैक्ट का आयोजन किया जिसके अन्तर्गत कपिला गौशाला को हरा चारा वितरित किया गया ।इस अवसर पर समिति के चेयरमैन राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सनातन धर्म मे गौ माता का विशेष स्थान है ,इसमें 33 कोटि देवी देवता वास करते हैं । हम सबको गौशाला में गौ माता की सेवा हेतु कुछ न कुछ अवश्य दान करना चाहिए ।समिति के महासचिव कर्णेश महाजन ने बताया कि सावन मास का महीना धार्मिक आधार पर विशेष महत्व रखता है और आज का प्रोजेक्ट सावन मास के संक्रांति के उपलक्ष में समिति के समस्त सदस्य ने मिलकर किया हैऔर समिति के समस्त सदस्य प्राया अपने जन्मदिन , मैरिज एनिवर्सरी और बच्चों के जन्मदिन पर  गौशाला में गौ सेवा हेतु ऐसे प्रोजैक्ट करते रहते हैं । इस अवसर पर अपने आस पास को स्वच्छ रखने के लिए सदस्यों के सुझावों पर भी चर्चा की गई ।समिति के चेयरमेन श्री राजकुमार गुप्ता जी ने सभी सदस्यों को  इलाके मे स्वच्छता बनाई रखने के लिए कूड़ा कर्कट ईघर उधर न फैंकने ,जल का दुरुपयोग रोकने के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और दूसरे लोगों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए अपना विशेष योगदान देने की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ी को हम आवश्यकता  अनुसार जल  और शुद्ध वातावरण उपलब्ध करवा सकें और अपने इलाके को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर  अध्यक्ष रमेश शर्मा, महासचिव कर्णेश महाजन, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल ,राजीव शर्मा  , संजय महाजन आदि उपस्थित थे  ।

Post a Comment

0 Comments