Advertisement

ads header

नगर विधायक राजीव गुंबर ने मुख्यमन्त्री से की ढमोला नदी एवम पांवधोई नदी के दोनों किनारों पर पैचिंग कराए जाने की मांग


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीया आश्वासन
सहारनपुर ( मोहित राय जैसवाल)। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ढमोला नदी व पांवधोई नदी के दोनों किनारों पर पैचिंग कराए जाने व नगरीय कॉलोनियों में शहरी फीडर से विद्युत आपूर्ति कराए जाने की मांग की है पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में नगर विधायक राजीव गुम्बर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए प्रस्ताव में कहा कि नगर के बीच से दो नदिया पांवधोई व ढमोला बहती हैं और बरसात के दिनों में जब जब पहाड़ों पर बारिश होती है या वहाँ से पानी छोड़ा जाता है तो मिट्टी का कटाव होने के कारण पानी बस्तियों में घुसकर विकराल रूप ले लेता है। जिससे नदी के दोनों छोर की कॉलोनियां जलमग्न हो जाती हैं और वहां के निवासियों का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है और कॉलोनीवासियों के जान माल का नुकसान हो जाता है। 
अगर दोनों नदियों के किनारों की पैचिंग हो जाये तो इस त्रासदी से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है ।अतः नगर क्षेत्र की कॉलोनियों में पांवधोइ व ढमोला नदी के किनारे पैचिंग का कार्य कराया जाये ।एक अन्य प्रस्ताव में विधायक राजीव गुम्बर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि नगर विधानसभा की कुछ कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से दी जा रही है जबकि यह कॉलोनियां 15 वर्ष से नगर विधानसभा में हैं और नगरीय क्षेत्र के फीडर से आपूर्ति न होने के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विद्युत विभाग द्वारा इस संबंध में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाया गया है अतः इन कॉलोनियों में शहरी फीडर से आपूर्ति कराए जाने के लिए इस बजट को जारी कराया जाए- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन विधायक राजीव गुम्बर को दिया!

Post a Comment

0 Comments