Advertisement

ads header

औषधीय जड़ी-बूटियां लगाकार आय बढाए किसान

जनकल्याण सभा कांट्रैक्ट फार्मिंग परियोजना करने जा रही शुरू - जनकल्याण सभा अध्यक्ष चुनी लाल 


विजय कुमार 


जनकल्याण सभा के अध्यक्ष चुनी लाल ने जानकारी देते हुए बताया की जनकल्याण सभा किसानों के लिए बेसहारा पशु और जंगली जानवरों से खेती बचाने के लिए और जड़ी बुटीयों की खेती लगाने के लिए प्रेरित करने जा रही है जन कल्याण सभा के अध्यक्ष चुनी लाल का कहना है। की जनकल्याण सभा किसानों को 9-10 प्रकार का बीज प्रदान करवा रही है। जिसमें की आजकल काली हल्दी का बीज प्रदान कर रही है। और आगे बरसात में जंगली गैंदा का वीज देगी। यह सभी प्रकार के वीज अलग अलग दवाईयां बनाने के काम आएगें। 
जिससे की कीसानों को लाखों रुपये का लाभ प्राप्त होगा। जो भी कीसान खुद बीजना चाहते हैं। उसको जनकल्याण सभा बीज प्रदान करेगी और जो खुद नहीं बीजना चाहता है। तो अपनी जमीन जनकल्याण सभा को कांट्रैक्ट पर दे सकते है। किसानों को इस तरह के बीज बीजने का यह भी फायदा होगा की इन जड़ी बुटीयों को बेसहारा पशु जंगली जानवर भी नहीं खाएगा। जो भी किसान इन बीजों को प्राप्त करना चाहता है वह इन मोबाईल नः पर सम्पर्क करे।9418241491
7018671909
जनकल्याण सभा के अध्यक्ष चुनी लाल ने कहा की कीसान इन बीजों को बीजने से लाखों रुपए का लाभ पा सकता है।

Post a Comment

0 Comments