Advertisement

ads header

नगर विधायक राजीव गुम्बर ने खलासी लाइन स्थित अवैध बांग्लादेशीयों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे का मुद्दा विधानसभा में उठाया.


*सहारनपुर ( मोहित राय जसवाल/गौरव बजाज )।* विधानसभा में नियम 51 के अंतर्गत नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि खलासी लाईन एवं पुरानी रेलवे लाईन के आसपास रोहिग्या (बांग्लादेशी) परिवार की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिन्होंने खाली पड़ी सरकारी जमींन पर अवैध रूप से कब्जा करके अस्थायी निवास बना लिए है और लगातार इनके परिवार, अवैध निर्माण एवं कब्जे की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वालों की नागरिकता भी संदेहजनक है और यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि इनके द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं अन्य आवासीय प्रपत्र बनवा लिये है इस क्षेत्र में इनके अवैध रूप से रहने के कारण कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। ऐसी स्थिति में जनहित के दृष्टिगत जनपद सहारनपुर में रोहिंग्यों के मूल स्थान, जनपद सहारनपुर में निवास करने की तिथि तथा भारत में कब से निवास कर रहे है आदि तथ्यों की जांच कराकर वोटर लिस्ट से नाम कटवाया जाना, सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराया जाना एवं अन्य समुचित कार्यवाही आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि सरकार द्वारा जनहित में अतिशीघ्र कार्यवाही कराई जाए।

Post a Comment

0 Comments