Advertisement

ads header

सहारनपुर। *व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ* की एक बैठक *पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक* की अध्यक्षता में *पुलिस लाइन सभागार* में हुई।

सहारनपुर (मोहित राय जसवाल):
बैठक में *यातायात व्यवस्था* और *चाइनीज़ मांझे* को लेकर *सभी व्यापारियो ने* एक मत से *चाइनीज़ मांझे* की *बिक्री बंद कराने पर बल* दिया वही *उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल(पंजी)* के *प्रदेश महा मंत्री सरदार जसवंत सिंह बत्रा* ने *नशे की बिक्री रोकने* हेतु *अवगत कराया,* वही *मण्डल अध्यक्ष सहारनपुर आलोक अग्रवाल* ने *दीवानी कचहरी और कलेक्ट्रेट तीराहे के बाएं मोड़ का मुद्दा* भी उठाया, *
वरिष्ठ व्यापारी नेता शीतल टण्डन* ने *अवैध रूप से संचालित रेहड़ियों* का मुद्दा उठाया, वही *जिला अध्यक्ष पश्चिमी उद्योग व्यापार मंडल जयवीर राणा* ने *कुतुबशेर तीराहे का मुद्दा उठाया,* विभिन्न मुद्दों के प्रकाश में *पुलिस अधीक्षक नगर संजीव मांगलिक* ने *यातायात और चाइनीज़ मांझे* के लिए *थाना स्तर पर कार्यवाही के आदेश दिए,* बैठक में *विभिन्न व्यापार मंडलो* से *जिलाध्यक्ष सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल राजेश गुलाटी,* जिला सचिव *सचिन तनेजा,* व्यापारी सुरक्षा फोरम *महामंत्री विजय गुप्ता,* कोषाध्यक्ष *राजेन्द्र सिंह कोहली,* महामंत्री दवा व्यापार *सुनील राणा,* अखिल *भारतीय व्यापार मंडल जिला महामंत्री हर्ष डाबर,* जिला अध्यक्ष *संयम सेठी, रजत मित्तल,* आदि *व्यापारी नेताओ ने अपने अपने विचार रखे।*

Post a Comment

0 Comments