Advertisement

ads header

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए देवबंद से रूड़की रेल्वे लाइन की सुविधा जल्द

मोहित राय जसवाल/गौरव बजाज 

सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि अक्तूबर माह के अंत तक इस नये रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन आरंभ होने की संभावना है। "रविंद्र कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर"

 इस नये रेलमार्ग पर ट्रेक बिछाने और इलेक्ट्रिक लाइन बनाने का काम जोरों पर चल रहा है।
इस नये रेलमार्ग का 17 किमी क्षेत्र उत्तर प्रदेश और 10 किमी हिस्सा उत्तराखंड में है। देवबंद-रूड़की रेल परियोजना सहारनपुर जनपद के 14 व हरिद्वार (उत्तराखंड) के 11 गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें देवबंद के बन्हेड़ा खास, जाटौल, मझौल जबरदस्तपुर, नियामतपुर, माजरी, असदपुर करंजाली, दिवालहेड़ी, नूरपुर और देवबंद हदूद शामिल हैं।
देवबंद के गांव बन्हेड़ा खास और हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा में दो नये रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं।
देवबंद के गांव बन्हेड़ा खास और हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा में दो नये रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं। ट्रेक बिछानेव, विद्युत पोल लगाने का काम तेजी पर है। देवबंद स्टेशन पर रूड़की रूट की ट्रेनों के लिए नया प्लेटफार्म बना दिया गया है।
इससे करीब जहां 33 किमी. की दूरी कम हो जाएगी। वहीं समय और किराये में भी बचत होगी।

Post a Comment

0 Comments