Advertisement

ads header

भुंतर हवाई अड्डा से शुरू हुई देहरादून के लिए हवाई सेवा

*सप्ताह में 3 दिन होगी उड़ान*

*दिल्ली अमृतसर के साथ साथ अब देहरादून के लिए भी होगी उड़ान*

*हिमाचल/उत्तराखंड (मोहित राय जसवाल/गौरव बजाज ) : जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा में अब देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब के अमृतसर के बाद उत्तराखंड के देहरादून के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है। मंगलवार को देहरादून से कुल्लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट के लिए पहली उड़ान हुई। वहीं भुंतर हवाई अड्डा में पहुंचने पर विमान का फायर टेंडर की बौछारों के साथ स्वागत किया गया। देहरादून से कुल्लू के लिए 46 यात्रियों ने ए टी आर 72 विमान में उड़ान भरी। तो वही कुल्लू से देहरादून के लिए भी 13 यात्री इसमें रवाना हुए। ऐसे में हफ्ते के तीन दिन ए टी आर 72 विमान की सेवा सैलानियों को मिलेगी और अब दिल्ली, अमृतसर के साथ-साथ सैलानी देहरादून का भी रुख कर सकेंगे। यह हवाई उड़ान मंगलवार, वीरवार और शनिवार को चलाई जाएगी। सुबह 8:30 बजे यह उड़ान भुंतर हवाई अड्डा से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी। ऐसे में इस हवाई सेवा के शुरू होने से अब कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे और लोगों को भी देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार सहित उत्तराखंड के अन्य स्थलों की ओर जाने में काफी आसानी होगी।

Post a Comment

0 Comments