Advertisement

ads header

बैजनाथ उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के छात्र स्वपनिल ठाकुर ने रचा इतिहास

बैजनाथ (विजय कुमार) : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के छात्र स्वप्निल ठाकुर ने सैनिक स्कूल की परिक्षा उतीर्ण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।हाल ही में स्वप्निल ठाकुर का सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में छटी कक्षा में चयन हुआ है। पांचवीं कक्षा की परीक्षा लर्न वैल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़ से पास की है।यह छात्र अपने पैतृक गांव बड़ा भंगाल से लगभग 90 किलोमीटर दूर बीड़ में अपने माता पिता के साथ किराये के मकान में रहता है।स्वप्निल के पिता सुशील कुमार वर्तमान में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा भंगाल में शिक्षक है व माता रत्नी देवी गृहणी है।स्वप्निल ठाकुर ने अपनी असाधारण सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व माता-पिता को दिया है।स्वप्निल की इस सफलता से समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल।स्वप्निल ने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग से अपने स्तर पर उतीर्ण की है।छात्र की असाधारण सफलता के लिए बड़ा भंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम भंगालिया ने स्वप्निल ठाकुर को हार्दिक बधाई व स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

0 Comments