Advertisement

ads header

ऊना-सहारनपुर मेमू ट्रेन का संचालन अब हरिद्वार तक होगा-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर


*नई दिल्ली।( मोहित राय जसवाल )* ऊना-सहारनपुर मेमू ट्रेन का संचालन अब हरिद्वार तक बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना हिमाचल से चलकर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन के अब हरिद्वार तक चलाए जाने के निर्णय की जानकारी देते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।
ठाकुर ने कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा और तीर्थाटन में बढ़ोतरी होगी। हरिद्वार एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन करने हरिद्वार जाते हैं। हिमाचल के यात्रीगण ट्रेन से सीधा ही हरिद्वार तक जा सकें, ऐसी सुविधा के लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर अनुरोध किया था। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि ऊना हिमाचल-सहारनपुर मेमू जो ऊना से चल कर सहारनपुर तक जाती थी, उसके एक्सटेंशन की मंज़ूरी रेलमंत्री ने दे दी है। यह ट्रेन अब ऊना से हरिद्वार तक चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments