Advertisement

ads header

पनोह में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग चिंता में

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह के गांव पनोह में बीते दिनों से लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है तथा लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को अति शीघ्र पकड़ने की गुहार लगाई है ।हालांकि कुछ दिन पहले स्थानीय कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष सतीश चंदेल की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल डीएसपी घुमारवीं से भी मिला था तथा उन्होंने भी पुलिस गस्त लगाने की मांग की थी । लेकिन शनिवार रात को चोरों ने फिर एक रिहायसी मकान को अपना शिकार बनाया ।हालांकि वहां से वह कुछ भी नकदी लेने में नाककामयाब रहे । ग्राम पंचायत उप प्रधान बेसरिया राम संधू ने बताया कि पवन कुमार शुक्रवार को अपने बेटे से मिलने चंडीगढ़ शाम को गया तथा चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर घर में रखा सारा सामान अस्त्त- व्यस्त कर दिया । यह बात अलग है कि वहां नकदी वह गहने चोरों के हाथ नहीं लगे । पवन कुमार ने बताया कि उनके घर में चोरों ने ट्रंक , अलमारी , बेड बॉक्स वह अन्य सभी जगह का सामान अस्त व्यस्त कर दिया ।बेश्रीय राम संधू ने प्रशासन से मांग की की असमाजिक तत्वों पर अति शीघ्र नकल कसी जाए तथा पुलिस गस्त लगाई जाए ।ताकि लोगों को चोरों के आतंक से निजात मिल सके। इस अवसर पर घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष वह फटोह पंचायत के पूर्व प्रधान कुलजीत ठाकुर ने भी पुलिस गस्त लगाने की मांग की । उन्होंने कहा कि शाम ढलते ही शराबियों व जुवरियों को यहां आम घूमते देखा जाता है तथा ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ती शीघ्र कार्रवाई करें ।

Post a Comment

0 Comments