Advertisement

ads header

मॉनसून की ट्रफ लाइन अब उत्तर भारत के हिमालयीय क्षेत्र के तलहटी में आ चुकी है

रिपोर्ट : मोहित राय जसवाल 
मॉनसून की ट्रफ लाइन अब उत्तर भारत के हिमालयीय क्षेत्र के तलहटी में आ चुकी है
यह ट्रफ लाइन अमृतसर, दिल्ली, लखनऊ से होते हुए मणिपुर तक जा रही है, ट्रफ लाइन अपनी नॉर्मल पॉजिशन से उत्तर में शिफ्ट हो गई है, मध्य प्रदेश पर बना लो प्रेशर एरिया अब कमज़ोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में उतर प्रदेश पर आ चुका है, एक पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत में कूच कर रहा है, जिसके प्रभाव से उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर हिमाचल प्रदेश के भी मध्यम व निचले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, हिमाचल प्रदेश के साथ लगते उत्तरी और पूर्वी पंजाब में भी बारिश होने के आसार है, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार में भी अच्छी बारिश हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments