Advertisement

ads header

पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर राजनैतिक बदले की भावना,मिनी सचिवालय भवन के रोके गये काम को जल्दी सुरु करने की मांग उठाई



विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर राजनैतिक बदले की भावना से मिनी सचिवालय भवन के रोके गये काम को जनता के हित में अविलंब शुरू करने की मांग की है। जिससे इसका लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने चेताया कि यदि इस मिनी सचिवालय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया, तो लोगों के साथ सड़को पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा। यहां पर जारी बयान में पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष इस मिनी सचिवालय की मांग रखी थी। उन्होंने इसकी आधारशीला भी रखी थी तथा इसका कार्य भी शुरू कर दिया था। इस भवन का काफी काम हो चुका है। लेकिन, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही वर्तमान कांग्रेेस के विधायक द्धारा इस कार्य को राजनैतिक बदले की भावना से रोका जा रहा है बल्कि इस कार्य में रोडा अटकाने का काम किया जा रहा है। जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। यहां मिनी सचिवालय बनने से घुमारवीं उपमंडल के हजारांें लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं प्राप्त होनी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सता पर काबिज होते की प्रदेश की सुक्खु सरकार ने पहले पूर्व भाजपा सरकार द्धारा खोले गए संस्थानों को बंद कर दिया। अब पूर्व भाजपा सरकार द्धारा शुरू करवाए गए निर्माण कार्यो को अधर में लटकाया जा रहा है। भाजपा आने वाले दिनों में लोगों को कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति लोगों के जागरूक करेगी।

Post a Comment

0 Comments