Advertisement

ads header

मनरेगा में अधिक कार्य करें आरम्भ : किशोरी लाल*

*
विजय बैजनाथ 

बैजनाथ 25 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने बैजनाथ हलके की 45 पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और बरसात से हुए नुकसान की समीक्षा की।    
   खण्ड विकास कार्यालय में आयोजित बैठक में संबंधित पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
    मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने में पंचायत ही मुख्य भूमिका में रहती हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने के साथ-साथ विकास कार्यों के लिये जारी धनराशि का उपयोग निर्धारित समय सीमा में करें, ताकि लोगों को सही रूप में योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
    उन्होंने अधिकारियों से मनरेगा के तहत अधिक कार्यों को आरम्भ करने के निर्देश दिए ताकि लोग अधिक कार्य दिवस अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि विधायक विकास निधि, संसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि, 15वें वित्त आयोग, एसडीआरएफ, मनरेगा, विकास में जनसहयोग, एसडीएफ, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को पूर्ण करने भी तीव्रता लाई जाये ताकि समय पर कार्य पूरे हो सकें। 
    बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्दर राव, जिला एसटी सेल के अध्यक्ष पृथी करोटी,महासचिव ब्लॉक कांग्रेस शशी राणा , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा , विभिन्न पंचायतों के प्रधान, सहित ब्लॉक का स्टाफ सहीत लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments