Advertisement

ads header

Ghaziabad: ऑनलाइन गेम, यूट्यूब वीडियो के जरिए 'धर्मांतरण का खेल'! भारत ही नहीं यूरोप तक फैला है जाल

Ghaziabad Global Conversion: गाजियाबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम (धर्मांतरण विरोधी कानून) के तहत प्राथमिकी दर्ज किये जाने के कुछ दिनों बाद रविवार को एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मौलवी पर एक नाबालिग हिंदू लड़के को कथित रूप से धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का आरोप है। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। यह धर्मांतरण का मामला न केवल हिंदुस्तान बल्कि यूरोप तक फैला हुआ है। इसका मतलब ये एक ग्लोबल कन्वर्जन का मामला है। पुलिस को इस बात का खुलासा फरीदाबाद में कन्वर्ट हुए लड़के ने अपनी पूछताछ में किया है।

उसने बताया कि वो डिस्कोर्ट ऐप में फोर्ट नाइट कम्युनिटी मे जुड़ा हुआ था, जिसमें कुछ यूरोप के लड़के थे, जो पहले ईसाई थे और बाद में मुस्लिम बन गए। गाजियाबाद में जिस हिंदू नाबालिग ने धर्मांतरण किया था, उसने बताया कि वह पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल ‘द यूथ क्लब’ को रोजाना देखता था, जिसमें इस्लाम के बारे में कई वीडियो हैं। इसके अलावा वो इस्लामिक हार्ड लाइनर स्पीकर डॉ. तारिक जमील के वीडियो देखता था, जो इस्लाम की हार्ड लाइन उन्हें बताता था। ये वीडियो उसने कन्वर्ट होने के बाद देखे थे।

दो तरह से पुलिस कर रही कार्रवाई
गेमिंग ऐप से धर्मांतरण के प्रयास का केस सामने आने के बाद पुलिस 2 तरीके से कार्रवाई कर रही है। एक टीम मास्टरमाइंड बद्दो और उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बद्दो की आखिरी लोकेशन मुंबई में मिली थी। दूसरे तरीके से कार्रवाई में साइबर सेल की टीम जुटी है। साइबर सेल ऐसे सभी गेमिंग और चैटिंग ऐप की डिटेल निकाली है। उनके गैरकानूनी पहलुओं की जांच की जा रही है। पता किया जा रहा है कि गूगल प्ले स्टोर और एपल से प्रतिबंधित किए जाने के बाद आखिर क्यों वेबसाइट के जरिए इनका लिंक लोगों तक साझा किया जा रहा है।

विस्‍तार से जानिए पूरा मामला
संजय नगर मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान को एक नाबालिग हिंदू लड़के के धर्म परिवर्तन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।" डीसीपी ने कहा, "आरोपी ने एक लोकप्रिय ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर उक्त लड़के से संपर्क किया और उसे इस्लाम अपनाने के लिए बहलाया-फुसलाया।" डीसीपी ने बताया एक व्यक्ति ने मौलवी और मुंबई निवासी बद्दो के खिलाफ अपने 17 वर्षीय बेटे को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 30 मई को कविनगर थाने में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। डीसीपी ने कहा, "मामले की जांच के बाद मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को मुंबई भेजा गया है।"

Post a Comment

0 Comments