Advertisement

ads header

भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के सबसे बड़े स्टेशन का काम जल्द होगा शुरू

बिलासपुर शहर के साथ बध्यात में स्टेशन के निर्माण के लिए मशीनरी पहुंचने लगी है। स्टेशन निर्माण करने वाले कंपनी गोबिंदसागर झील किनारे विहंगम दृश्य दिखाने वाली साढ़े तीन किलोमीटर लंबी रेललाइन का भी निर्माण करेगी।

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के सबसे बड़े स्टेशन का काम जल्द शुरू होने वाला है। बिलासपुर शहर के साथ बध्यात में स्टेशन के निर्माण के लिए मशीनरी पहुंचने लगी है। स्टेशन निर्माण करने वाले कंपनी गोबिंदसागर झील किनारे विहंगम दृश्य दिखाने वाली साढ़े तीन किलोमीटर लंबी रेललाइन का भी निर्माण करेगी। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन का बध्यात में करीब तीन किलोमीटर लंबा स्टेशन बनाया जाएगा। स्टेशन का निर्माण करने वाली एचजी इंफ्रा कंपनी ने बध्यात में बिलासपुर-घुमारवीं मार्ग पर बने कोठी पुल के पास अपना अस्थायी कार्यालय बनाना शुरू कर दिया है। मशीनरी भी पहुंचनी शुरू हो गई है। यह कंपनी मंडी भराड़ी से लेकर बध्यात स्टेशन तक गोबिंदसागर झील के किनारे से साढ़े तीन किलोमीटर लंबी रेललाइन का भी निर्माण करेगी। इस रेललाइन के एक-एक किलोमीटर लंबे दो वायडक्ट (पिलर पर बनने वाली रेललाइन) बनाए जाएंगे।

बलोह से पहला वायडक्ट शुरू होगा, जो बिलासपुर के नाले के नौण में व्यास गुफा के पास खत्म होगा। व्यास गुफा के पास से दूसरा वायडक्ट शुरू होगा, जो लुहणू खैरियां में खत्म होगा। यहीं से रेलवे स्टेशन बनेगा। यह दोनों वायडक्ट गोबिंद सागर झील के साथ सटे होंगे। रेललाइन के बध्यात तक भूमि अधिग्रहण हो चुका है। इससे आगे की प्रक्रिया जारी है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन पर चार स्टेशन बनाए जाएंगे। यह स्टेशन उपमंडल श्री नयनादेवी जी के जकातखाना और धरोट, सदर उपमंडल के बध्यात और बरमाणा में बनाए जाएंगे, जिनमें जकातखाना और धरोट स्टेशन का काम शुरू हो चुका है। बध्यात स्टेशन का काम शुरू होने वाला है। बरमाणा स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च 2025 रखा गया है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन में 26 बड़े और छोटे पुल, 20 सुरंग बनाई जाएंगी। अभी 16 सुरंगों का काम चल रहा है, जिनमें 10 ब्रेक थ्रू हो चुकी हैं। परियोजना के पहले 20 किलोमीटर रेल लाइन पर ट्रैक बिछाने की काम इसी साल शुरू हो जाएगा।


Post a Comment

0 Comments