Advertisement

ads header

कांवड यात्रा के संबंध में मण्डलायुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने की बैठक

कांवड मार्ग गड्ढा मुक्त करने के दिये निर्देश

अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए

कांवड शिविरों के साथ ही चिकित्सा शिविर लगाये जाने के निर्देश

अभी से कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें सुनिश्चित

अधिकारी टीम भावना से करें कार्य 

सौंपे गये उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से करें निर्वहन

संबंधित अधिकारी कांवड मार्गों का स्वयं करें निरीक्षण

शिव भक्तों को न हो किसी प्रकार की कोई असुविधा
सहारनपुर, दिनांक 27 जून, 2023 (मोहित राय जसवाल)।
  मंडलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अजय कुमार साहनी द्वारा मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, मुख्य विकास अधिकारियों, नगर आयुक्त, अभिसूचना विभाग, बिजली विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, उ0प्र0 सडक राज्य परिवहन निगम के साथ बैठक कर आगामी कांवड यात्रा, बकरीद व मोहर्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी।

 सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मिशन मोड में कार्य करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें जिससे कांवड यात्रा व आगामी पर्व सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकें। शांति एवं सौहार्द बिगाडने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही कराने तथा नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुये पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिये। मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मण्डल के तीनों जनपदों में जाकर जिलाधिकारियों से सम्पर्क कर अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य पूर्ण कराये।
 मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि कांवड मार्गों पर शिविरों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु आकस्मिक स्थिति में वाहन में जनरेटर की व्यवस्था, कांवड मार्गों के पास से झाडियों की कटाई, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस के साथ ही दोपहिया वाहनों में भी चिकित्सक के साथ फर्स्ट एड की व्यवस्था, मार्गों का गडढामुक्त करने, सडकों के डिवाईडरों पर रिफलेक्टर लगवाने, नहरों पर गोताखोरों की उपलब्धता तथा गहरे स्थानों पर संकेतक लगवाने, महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था करने, दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाने के साथ साथ उन्होने विभागीय अधिकारियों को स्वयं मार्गों का निरीक्षण कर समीक्षा करने एवं अपने उत्तरदायित्वों के निर्वहन करने निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना की तरह कार्य करें। समस्या आने पर अपने उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। 

 पुलिस उप महानिरीक्षक ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी चैक करवाने, यात्रा की अंतिम तिथियों में कांवडियों से मिलने आने वाले श्रद्धालुओं के मध्य व्यवस्था करने, बैरियरों पर रिफलेक्टर लगवाने, रूट डायवर्जन की समय सारिणी संबंधित जनपदों के साथ शेयर करने, रूट में स्थित प्राइवेट अस्पतालों के साथ बैठक करने, संबंधित अधिकारियों का व्हाटसएप गु्रप बनाने, 112 गाडियों में आवश्यक प्राथमिक दवाओं की उपलब्धता रखने, शिविर की रसोई में पर्दों का प्रयोग न करने, रिजर्व फोर्स को मार्गों पर तैनात करने, बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं की बलि न देने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। 
 तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों से संबंधित कार्ययोजना से अवगत कराया। 
 बैठक में जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ0 दिनेश चन्द्र, जिलाधिकारी मुजफ्फनगर श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी शामली श्री रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर श्री विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, पुलिस अधीक्षक शामली वर्चुअल माध्यम से, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री विजय कुमार, मुजफ्फरनगर श्री संदीप भागिया, शामली श्री शंभूनाथ तिवारी सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments