Advertisement

ads header

देहरादून से नई दिल्ली तक चलेगी मंडल की पहली वंदे भारत ट्रेन

*उत्तराखंड/उत्तरप्रदेश (मोहित राय जसवाल)।* मंडल का वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने का इंतजार इसी माह खत्म हो जाएगा। देहरादून से नई दिल्ली तक मुरादाबाद रेल मंडल की पहली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून रेलवे स्टेशन पर इसका उद्घाटन करेंगे,
फिलहाल देहरादून से नई दिल्ली तक छह ट्रेनों का संचालन होता है। इसमें शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। अब वंदे भारत का नाम भी इसमें जुड़ जाएगा। उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे अधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली हैं। डीआरएम अजय नंदन मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार या बृहस्पतिवार को देहरादून रवाना हो सकते हैं। उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे

Post a Comment

0 Comments