Advertisement

ads header

सुपर मैग्नेट के दो छात्रों ने गणित ओलंपियाड में जीता अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल, 26 अन्य बच्चों को भी मेडल

हमीरपुर ( विजय लगवाल )
सुपर मैग्नेट स्कूल प्रताप नगर के बच्चों अवनी और आरव ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित गणित ओलंपियाड में प्रथम जोनल रैंक लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि विख्यात सिंह, नयन को अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक मिला है। इसके साथ ख्वाइश ठाकुर, रेयांश ठाकुर, खुशाल कुमार, अनन्या सिंह को गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन का खिताब मिला है। इसी तरह रूहानी, आर्शिका, आद्या, शौर्य शर्मा, आराध्या पुरी, शौर्य गुलेरिया, इशाना कुमारी, पारस कटोच, प्रकुल पटियाल, शिवम, आराध्या, परीना वर्मा, सनीक्षा सकलानी, इशिता, आदित्य, नैतिक, आरुष ठाकुर, नंदिता ठाकुर को गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस मिला है। सुपर मैग्नेट स्कूल की प्रधानाचार्य वाटिका सूद ने इस शानदार उपलब्धि पर बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने अन्य बच्चों को भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के अध्यक्ष ई शगुन दत्त ने कहा कि गणित ओलंपियाड में बच्चों का प्रदर्शन इस वर्ष बेहतरीन रहा है और आगामी समय में स्कूल द्वारा गणित के लिए विशेष वर्कशॉप विशेषज्ञ द्वारा आयोजित की जाएंगी। इस अवसर निदेशक अमित कपिल, मीना शर्मा, हेडमिस्ट्रेस शिशु बाला सहित अन्य अध्यापकों ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments