Advertisement

ads header

*करोड़ो लोगो की आस्था का केंद्र है सिद्धपीठ माता शांकभरी देवी मंदिर।*


*सहारनपुर (उत्तरप्रदेश)*रिपोर्ट मोहित राय जसवाल


सहारनपुर के शिवालिक तलहटी की गोद में सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। श्री शाकुंभरी देवी का उल्लेख मार्कंडेय पुराण, दुर्गा सप्तसती, पदम पुराण, कनकधारा स्रोत आदि में मिलता है। मंदिर गर्भ ग्रह में माता शाकुंभरी के साथ मां भीमा देवी, मां भ्रामरी व मां शताक्षी देवी सहित गणेश जी की प्रतिमा भी स्थापित हैं।
बेहट तहसील क्षेत्र में स्थित माता शांकभरी देवी मंदिर में नवरात्र के दिनों में मेला लगता है। मेले में दूसरे राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मान्यता है कि यहां शीश नवाने से लोगो की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। सिद्धपीठ स्थल के पास ही गौतम ऋषि की गुफा, प्रेतशिला, पंच महादेव के रूप में बड़केश्वर महादेव, मटकेश्वर महादेव, संकेश्वर महादेव, कमलेश्वर महादेव, इंद्रेश्वर महादेव के भव्य मंदिरों के अलावा भूरादेव मंदिर, छिन्नमस्ता देवी मंदिर, रक्तदंतिका मंदिर आदि पवित्र स्थल स्थित है। यहां भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचकर प्रसाद चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगते हैं।

Post a Comment

0 Comments