Advertisement

ads header

पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी पर कसेगा STF का शिकंजा, लगा है घूस लेने का आरोप

लोकेशन- सहारनपुर*

*संवादाता- मोहित राय जसवाल*

**

आयुष कॉलेजों में बिना नीट परीक्षा के एडमिशन मामले में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में पूर्व आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी पर एसटीएफ का शिकंजा कसेगा। घूस लेने के मामले में एसटीएफ पूर्व मंत्री से पूछताछ करेगी। मामले में पूर्व मंत्री के पूर्व सचिव राजकुमार दिवाकर के बयानों के आधार पर सैनी की संलिप्ता की बात सामने आई है। साथ ही आयुष के पूर्व प्रभारी शिक्षा डॉक्टर उमाकांत के बयानों में भी सैनी पर घूस लेने का आरोप लगा है। सुप्रीम कोर्ट के 2019 के एक आदेश के तुरंत अनुपालन के लिए घूस लेने का आरोप लगा है। आरोप है किआयुष काउंसिलिंग में बची हुई सीट को बारहवीं पास छात्र और छात्राओं से भरने के आदेश के तुरंत अनुपालन के कुल एक करोड़ साठ लाख रुपए की घूस ली गई। यह खुलासा एसटीएफ द्वारा आयुष कॉलेजों में बिना नीट परीक्षा के हुए एडमिशन के मामले में दाखिल की गई चार्जशीट में हुआ है।हालांकि कोर्ट ने पूर्व मंत्री सैनी की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज़ कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments