Advertisement

ads header

पुर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश ने दीक्षा जम्वाल सुपुत्री श्रीमती अनुपम जम्वाल और कैप्टन कुलबीर सिंह जम्वाल का उनके पैतृक गांव सियोथा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया

बरठीं (मंगल ठाकुर)

आज पुर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश ने दीक्षा जम्वाल सुपुत्री श्रीमती अनुपम जम्वाल और कैप्टन कुलबीर सिंह जम्वाल का उनके पैतृक गांव सियोथा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। और सम्मानित किया । प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार ने बताया कि दीक्षा जम्वाल का जन्म 07 अगस्त 1998 को श्रीमती अनुपम जम्वाल और कैप्टन कुलबीर सिंह जम्वाल के घर गांव सियोथा जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में हुआ। दीक्षा जम्वाल की प्रारंभिक शिक्षा अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं, मिनर्वा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं जिला बिलासपुर से अच्छे नम्बरों में वर्ष 2015 में प्राप्त की। वर्ष 2022 में दीक्षा जम्वाल ने विस्केक, रूस से एम0 बी0 बी0 एस0 की डिग्री हासिल की। जनवरी 2023 में इन्होंने मैडिकल कांउसिल ओफ इंडिया में एम0 बी0 आई0 की परीक्षा दी और 03 फरवरी 2023 को परिणाम आने पर अच्छे नम्बरों में पास हुई। दीक्षा जम्वाल सन्डयार पंचायत से सम्बंध रखती है। और यह अपने गांव की पहली बेटी है जोकि डाक्टर बनी है इन्होंने बताया कि इसका श्रेय इनकी मां श्रीमती अनुपम जम्वाल, पिता कैप्टन कुलबीर सिंह जम्वाल, दादा दादी को देती है। प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व कि बात है कि पुर्व सैनिक कि बेटी ने कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर कैप्टन कुलबीर सिंह जम्वाल, कैप्टन धनी राम, सचिव, सूबेदार मेजर बलदेव शर्मा, जसवंत सिंह, जगदेव सिंह, अनिल कुमार, सूबेदार लेख राम, अनिल कुमार, सूबेदार लच्छू राम, नायाब सूबेदार शिव सिंह, प्रिंसिपल जगबीर सिंह, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती अनुपम जम्वाल, सरिता देवी, सुनिता देवी, सुमन कुमारी,शिखा, शिवानी, बिंदु, अभिषेक, आलोक और शरंग उदय सहित सैकड़ों संबंधी व गांववासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments