Advertisement

ads header

शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में बैजनाथ-पपरोला

रिपोर्ट विजय कुमार 

वार्ड पार्षदों, सफाई ठेकेदारों, सफाई पर्यवेक्षकों एवं स्वच्छता मित्रों के साथ हिमालय जैव सम्पदा औद्योगिक संस्थान CSIR में ठंडे क्षेत्रों में वेस्ट प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे कि CSIR टीम की ओर से Dr. Rakshak द्वारा सम्पूर्ण जानकारी साँझा की गई, प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण उपरांत प्रैक्टिकल रूप से बैक्टीरिया/एंजाइम्स की जानकारी, गीले कचरे से होम कम्पोस्टिंग की जानकारी उपलब्ध की गई व आने वाले समय मे नगर पंचायत में गीले कचरे को निशुल्क बैक्टीरिया उपलब्ध करने की खुशखबरी साँझा की गई। नगर पंचायत को इस कार्यशाला से धरातल पर काम करने में काफी सुविधा रहेगी। नगर पंचायत बैजनाथ CSIR संस्थान का आभार व्यक्त करती है। इस प्रशिक्षण शिविर में अध्यक्ष कान्ता देवी, पार्षद रितु कुमारी, चंपा देवी, विनोद कुमार, सचिव नगर पंचायत प्रदीप कुमार, अनिल पठानिया, पवन कुमार, पुनु राम, किशोर कुमार, विभिन्न स्वंम सहायता समूह एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments