Advertisement

ads header

बिलासपुर लेखक संघ की मासिक बैठक एवं संगोष्ठी संपन्न

कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से कार्यक्रम को लगाए चार चांद

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

बिलासपुर लेखक संघ की मासिक बैठक एवं संगोष्ठी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़गांव(बरठीं) में हुई । संघ के महासचिव रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता डॉ रविंद्र कुमार ठाकुर ने की जबकि समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर लेख राम शर्मा पूर्व विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर थे। इस अवसर पर प्रथम सत्र में साहित्यिक चर्चा हुई जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री रूप शर्मा ने की। मंच संचालन रवींद्र कुमार शर्मा ने किया। काव्य गोष्ठी में सबसे पहले विजय कुमारी सहगल ने देशभक्ति पर अपनी रचना "ए देश के वीर जवानों उठो, अपनी शक्ति को पहचानो ,कुछ कर गुजरने का वक्त अब आ गया है" प्रस्तुत की । प्रवीण शर्मा ने "चलो आज कुछ करके आएं, खाली पड़े पलों को भर कर आएं"प्रस्तुत की। रविंद्र कुमार ठाकुर ने "आनंदातिरेक से झूम उठे,सुप्त प्रकृति एवम जल जीव" प्रस्तुत की।डॉक्टर लेख राम शर्मा ने पहाड़ी रचना"दादे रा किरड़ू ,पोते जो त्यार"के माध्यम से बुजुर्गों का सम्मान करने की नसीहत दी। द्वारका प्रसाद शर्मा ने "दुर्घटनाएं और घोटाले" व रूप शर्मा ने हिमाचल में सम्पन्न चुनावों पर अपनी रचना "सो गए दास्ताँ सुनते सुनते"पेश की। रविंद्र कुमार शर्मा ने राजनीति पर व्यंग के रूप में अपनी रचना कुछ इस तरह प्रस्तुत की"आवा मित्रो अज्ज बणाइये नवीं सरकार,फेरी अपणियाँ मर्जिया रे विभाग बणाइये, मंत्री बणने जो किसी री सिफारिश नी चलणी'कम्म कारा रे साहबा ते मंत्री लगाइए"।डॉक्टर अनेक राम संख्यान ने देशभक्ति पर अपनी रचना "ए काश अपने वतन पर हम सबको मोहब्बत हो जाए ,हम लुट जाएं हम मिट जाएं पर इस पर मुसीबत ना आए"प्रस्तुत की ।जसवंत सिंह चंदेल ने "मेरी कोई जायदाद नहीं, तिनका तिनका चुनकर बनाया घर न्यारा, ना लगाई ईंट न लगाया गारा"प्रस्तुत की। जीवन बिलासपुरी ने"शब्दों का मकाँ"व नरेणू राम हितैषी ने "बापू आपने जो बताया, हमने उसे करके दिखाया" प्रस्तुत की।रविंद्र साथी ने"दुधा दहियां रोड़े, मटकियां फोड़े,एहा मेरा नंदलाल" भीम सिंह नेगी ने भजन के रूप में "क्यों छोड़ गए मुझे श्याम, राधा रो रो कहे" तरन्नुम में प्रस्तुत किया । हेमराज शर्मा ने "मेरा हिमाचल सभी

Post a Comment

0 Comments