Advertisement

ads header

सतना में छात्रों की बुलंद आवाज से जाने जाना बाला है एक सितारा*

सतना मध्य प्रदेश रिपोर्टर दिवाकर       
अनुराग गर्ग सुमित आज यह नाम आज सतना शहर में किसी परिचय का मोहताज नही अनुराग    जी का जन्म सतना के पास इक छोटे से गांव छिंदा में हुआ था इनकी 7वी तक की शिक्षा नागोद में सम्पन्न हुई तथा 7वि के बाद की शिक्षा सतना के ही सिंधु स्कूल में हुई थी जब अनुराग जी 10 कक्षा में तब से ही छात्र राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाने लगे थे  इन्होंने कांग्रेस छात्र। संगठन के पदाधिकारियों के साथ कई धरना प्रदर्शन में शामिल होते रहे वर्ष कक्षा 12 पास करने के बाद इनकी कालेज की पढ़ाई  रामा कृष्णा कालेज से हुई इनको बि काम करने के साथ यह छात्रों के लड़ाई के लिए डिग्री कालेज सतना में भी जाते थे वर्ष 2018 में इनको भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का रैगांव विधानसभा का विधान सभा मंत्री के पद पर नियुक्ति हुई  अधिक सक्रियता देखते हुए कांग्रेस संगठन ने इनको  रैगांव विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया इन्होंने उपाध्यक्ष रह कर कई बार धरना प्रदर्शन वा रैगांव के सरकारी दफ्तरों में जहा लापरवाही के नतीजे होते थे वहा ज्ञापन सौंप कर अधिकारियों को अवगत कराने ने का कार्य करते थे अनुराग गर्ग जी की इतनी सक्रियता देखते हुए संगठन ने इनको सतना जिले का सचिव के पद पर नियुक्त किया सचिव के पद पर नियुक्त होने के बाद सतना जिले के तमाम छात्रों  के स्मायाओ का निराकारन करते रहे। छात्रों के लिए हमेंसा धरना प्रदर्शन करते रहे कई बार तो इनके ऊपर  विपक्ष द्वारा इनके ऊपर मुकदमे तक के लिए पुलिस को दबाव दिया गया पर हजारों की संख्या ने पुलिस बल को कमजोर कर दिया  यहां तक कई बार इन्होंने  कई दिन दुखियो की भी मदद की  इक समय आया थ की अनुराग इक दुर्घटना का शिकार हुए थे इनकी मोटर साइकिल यात्रा में पीछे से एक वाहन ने धक्का दे कर निकल गया थ तब यह काफी कमजोर हो गए थे तभी इनको जिला अस्पताल से इक बीमार बच्ची के बारे में पता चलता है इसको रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी जो कि अनुराग गर्ग जी के रक्त से मैच करता हुआ रक्त थ अनुराग जी ने अपने सेहत का ख्याल न रखते हुए इन्होंने अपने शरीर से रक्त दान करते हुए इक फूल सी नन्ही परी की जान बचाई थी तभी से अनुराग जी के चाहते जो भी थे तो इनके लिए सायरी भी बनाए थे जो की समाज सेवा से मिलती जुलती थी  जेठ दुपहरी आधी रात अनुराग गर्ग सुमित अपना के  साथ 
जैसा नाम वैसा गुड़

Post a Comment

0 Comments