Advertisement

ads header

भारत पर्व में बघेली देशभक्ति लोक गीतों की रही धूम*

सतना 27 जनवरी 2023(रिपोर्ट दिवाकर)/गणतंत्र दिवस की संध्या पर टाउन हाल सेमरिया चौक सतना में देशभक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। भारत पर्व के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति के बघेली लोक गीत और लोकनृत्य की धूम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

     कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती मणिमाला सिंह रीवा ने अपने 9 सदस्यीय दल के साथ बसंत पंचमी के अवसर पर आई-आई रे बसंत बहार कुहुक रही कोयलिया......., गजानन स्तुति, बघेली परंपरागत लोकगीत की सुमधुर प्रस्तुतियां दी।
 इसी प्रकार स्वाती मोदी तिवारी जबलपुर और उनके दस सदस्यीय दल द्वारा, परेश तिवारी द्वारा रचित देशभक्ति की रचना पर नृत्य, सुभद्रा कुमारी चौहान की खूब लड़ी मर्दानी......., कविता पर नृत्य (बैले) और वंदे मातरम, तराने की समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी। स्थानीय कलाकारों द्वारा मां वीणावादिनी की समूह गायन की प्रस्तुति भी दी गई।
     भारत पर्व की इस सांस्कृतिक संध्या में लोक गीत और देशभक्ति के गायन और नृत्य की धूम रही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कोल और कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एसडीएम सिटी नीरज खरे ने भारत पर्व में आये लोक कलाकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के परियोजना डॉ गौरव शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह, शिवरतन सिंह, तहसीलदार बीके मिश्रा, अनुराधा सिंह, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम सहित आम नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments