Advertisement

ads header

चंबा के लिए गर्व की बातग्राम पंचायत बाट के अगाहर प्रेहला के रहने वाले हमारे गांव के होनहार छोटे भाई अजय को बहुत बहुत बधाई

जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ी अजय कुमार का चयन 11वीं नेशनल पैरा सीटिंग बालीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। ये जानकारी जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अत्रि ने दी। उन्होंने कहा कि अजय का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन देकर उन्हें हिमाचल प्रदेश सीटिंग वालीबॉल टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है। 3 से 6 फरवरी 2023 को तमिलनाडु में होने वाली 11वीं नेशनल पैरा बालीबॉल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में देश भर से टीमें भाग ले रही है। अत्री ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कमी है तो सिर्फ एक अच्छे मंच की अगर सरकार, प्रशासन वह खेल विभाग मिलकर इन सभी खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आता है। तो वो दिन दूर नही जब जिले से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चंबा और हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की ओर जल्द से जल्द नई खेल नीति लाने की आवश्यकता हैं। ताकि प्रदेश के भी खिलाड़ी खेलों में अपना भविष्य बना सकें। अजय के चयन से गांव से लेकर शहर तक खुशी का माहौल है। अजय कुमार अभी तक 5 नेशनल क्रिकेट में और 1 नेशनल पैरा स्पोर्ट्स में खेल चुके है। उनका इस बार 7वीं नेशनल के लिए चयन हुआ है। परंतु अभी तक उनको सरकार व प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। अजय ने कहा अगर सरकार व प्रशासन हमारी मदद करती है तो हम भी कड़ी मेहनत करेंगे। और प्रदेश और देश का नाम ऊंचा करेंगे। अजय ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और सबसे ज्यादा अपने बड़े भाई नितिन शर्मा के साथ कोच ललित ठाकुर को दिया है। उन्होंने कहा कि ये मेरे पैरा स्पोर्ट्स कोच ललित ठाकुर के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया है उनकी कड़ी मेहनत से ही आज मैं नेशनल खेलने जा पा रहा हूं। वो मुझे पिछले दो वर्षो से बहुत कुछ सीखा रहे है। जिसकी वजह से आज मैं प्रदेश पैरा वालीबॉल टीम का हिस्सा भी हूं और प्रदेश के लिए खेलना और साथ में कप्तानी भी करना मेरे लिए बहुत बड़े गर्व की बात है। हमारी टीम पूरी कोशिश करेंगी हिमाचल प्रदेश को चैंपियन बनाने की।

Post a Comment

0 Comments