Advertisement

ads header

प्राचीन कुल देवी मंदिर झोरघाट में अब तीसरी आंख का पहरा

 मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने का प्रयास जल्द शुरू होगी लंगर की व्यवस्था



हमीरपुर  विजय ठाकुर:

बड़सर विधानसभा क्षेत्र के प्राचीन कुल देवी मंदिर झोरघाट की सुंदरता का नजारा इन दिनों देखते ही बनता है। झोरघाट कुल देवी मंदिर को सजने व संवारने के लिए मंदिर कमेटी प्रयत्नशील है। मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए मंदिर कमेटी ने एक सुंदर गेट के निर्माण का कार्य शुरु किया है। इससे पहले कमेटी ने मंदिर के प्रांगण में टायलें लगवाई हैं। बता दें कि कुलदेवी मंदिर झोरघाट शुक्कर खड्ड के छोर पर स्थित है। जहां जिला हमीरपुर के साथ-साथ अन्य जिलों के लोग भी कुलदेवी के दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर कमेटी ने दूर-दूर से आने वाले कुलदेवी के भक्तों के लिए लंगर भवन का भी निर्माण किया है। जिसमें शीघ्र ही लंगर की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जाएगी। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं जो चौबिसों घंटे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। जिला बिलासपुर व हमीरपुर को जोडऩे वाली शुक्कर खड्ड पर बसे इस प्राचीन कुल देवी मंदिर झोरघाट की प्राचीन गथाओं पर गौर करें तो बताया जाता है कि पांडव अपने वनवास के दौरान इस जगह पर रुके थे और उसके बाद से ही इस स्थान को पूजनीय व माननीय माना जाने लगा और यहां उस समय स्थानीय लोगों ने एक छोटे से कुलदेवी मंदिर का निर्माण किया। जिसे आज क्षेत्र का हर नागरिक कुलदेवी के रूप में मानता आ रहा है। इस मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता और लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी ने इसका जीर्णोद्धार करने का बीड़ा पिछले कई सालों से लगातार उठाया हुआ है। कमेटी ने पहले झोरघाट में भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। उसके बाद झोरघाट परिसर को संवारने के लिए मंदिर के चारों ओर टायलें लगवाईं। लंगर भवन का निर्माण करवाया और अब कमेटी मंदिर के लिए एक सुंदर प्रवेश द्वार बना रही है। जिससे मंदिर की सुंदरता को और भी चार चांद लगेंगे। 

बॉक्स



मंदिर कमेटी प्रधान राणा ने बताया कि प्राचीन कुलदेवी मंदिर झोरघाट लोगों की आस्था का केंद्र बना है। मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए कमेटी दिन-रात प्रयासरत है। मंदिर परिसर का लगभग सारा काम पूर्ण कर लिया गया है। अब प्रवेश द्वार का कार्य चल रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments