Advertisement

ads header

वार्षिक समारोह दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

अबोहर, 19 नवंबर (शर्मा/सोनू): सरहदी गांव बकायनवाला में स्थित सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल में आज वार्षिक समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। स्कूल प्रिंसीपल मैडम अर्पणा असीजा ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में फाजिल्का जिले के डीईओ (सैकेंडरी) डॉ. सुखबीर सिंह बल मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व स्कूल प्रिंसीपल विशेष रूप से पहुंचे जिनमें सविता गुम्बर, नवजोत कौर, कश्मीरी लाल, सतीश मिगलानी, लैक्चरार सतिन्द्र कौर शामिल रहे। डॉ. सुखबीर सिंह बल ने इस अवस रपर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की जिसमें भंगड़ा, गिद्दा, कालबेलिया, सम्मी, देशभक्ति एवं मातृभाषा पंजाबी से संबंधित कोरियोग्राफी तथा गीत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये। डॉ. बल ने इस अवसर पर स्कूल मैगजीन द एजुकेशनल फ्लाईट का विमोचन किया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानने एवं उनको उचित अवसर प्रदान करने के लिए इस प्रयास के लिए मैडम अर्पणा को बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हों। प्रिंसीपल मैडम ने इस अवसर पर पहुंचे सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये। उन्होंने स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों तथा अध्यापक साथियों द्वारा मिले सहयोग तथा कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। अंत में डीईओ (सैकेंडरी) द्वारा प्रतिभागियों तथा विजेता विद्यार्थियों को मैडल एवं शैक्षणिक तथा सह अकादमिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पुस्कार दिये गये। इस कार्यक्रम में अभिभावक एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments