Advertisement

ads header

बिलासपुर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस का हुआ आयोजन

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

उपायुक्त पंकज राय तथा वरिष्ठ पत्रकार अरूण डोगरा रीतू सम्मानित

डीपीआरओ संजय सूद ने राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर दिया वक्तव्य


बिलासपुर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने शिरकत की। इस अवसर पर डीपीआरओ संजय सूद ने उपायुक्त पंकज राय तथा वरिष्ठ पत्रकार अरूण डोगरा रीतू का सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान पंकज राय के सभी पत्रकार और छायाकारों को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व प्रेस से जुड़े सभी स्वतंत्रता सेनानियों का उद्देश्य देश को आजादी दिलाना था, लेकिन आजादी के बाद प्रेस की भूमिका बदल गई है। हमें भारत को एक सभ्य और विकसित राष्ट्र बनाना है जिसके लिए मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
 उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में मीडिया में व्यापक विस्तार हुआ है वहीं इसके समक्ष कई चुनौतियां भी पेश आ रही है और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचार से मीडिया की विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। आज मीडिया जगत में किसी भी खबर को सबसे पहले छापने की होड़ लगी है जिससे तथ्यों की पुष्टि करने में कम ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हर हालत में मीडिया की विश्वसनीयता को कायम रखना है। डीपीआरओ बिलासपुर संजय सूद ने बताया प्रथम प्रेस आयोग आयोजन ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी।
 परिणामस्वरूप 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई। जिसने 16 नवंबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान राष्ट्र निर्माण में मीडिया भूमिका विषय को लेकर मीडिया कर्मियों जिसमें सरोज पाठक, विशाल ठाकुर और प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में एपीआरओ हेमंत नेगी सहित सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और छायाकार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments